उत्तरप्रदेश : कन्नौज के अस्पताल में हुआ हंगामा, चिकित्सक पर फेंके गए जूते

By: Ankur Wed, 28 Oct 2020 7:35:42

उत्तरप्रदेश : कन्नौज के अस्पताल में हुआ हंगामा, चिकित्सक पर फेंके गए जूते

कई बार देखा जाता हैं कि अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही के चलते लोगों में गुस्सा पनपता हैं और अस्पताल में हंगामा बढ़ता हैं। लेकिन इसके उलट कन्नौज के छिबरामऊ में सौ शय्या अस्पताल में देर शाम शराब के नशे में धुत अराजक तत्वों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से गालीगलौज करते हुए उन पर जूता फेंक दिया और सरकारी अभिलेख फाड़ डाले। अस्पताल में भगदड़ मच गई। जैसे ही और चिकित्सक पहुंचे, आरोपी भाग निकले।

मंगलवार की रात सौ शय्या संयुक्त चिकित्सालय में पहली मंजिल पर बने जनरल वार्ड में डॉ। अमित यादव, स्टॉफ नर्स वंदना, प्रीती देवी, अगम व राहुल दीक्षित ड्यूटी कर रहे थे। वार्ड में भर्ती बहबलपुर गांव के एक मरीज के तीमारदार उनसे मिलने पहुंचे। इसी दौरान एक युवक फार्मासिस्ट रूम के बेड से गद्दा उठाकर ऊपर ले गया।

चिकित्सकों ने विरोध किया तो वह झगड़े पर आमादा हो गया और गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने स्टाफ नर्स से अभद्रता करते हुए सरकारी अभिलेख फाड़ डाले। अस्पताल में भगदड़ मच गई। जैसे ही चिकित्सक व अन्य स्टाफ़ के लोग पहुंचे, आरोपी युवक वहां से भाग निकले। जानकारी पाकर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा, सिटी इंचार्ज हरिओम गुप्ता अस्पताल पहुंच गए और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से मामले की जानकारी ली। ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ नर्सों ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार न किया गया तो वह कार्य बहिष्कार कर देंगी। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : फंदा लगाकर करी खुदकुशी, सिरदर्द से बहुत परेशान था युवक

# राजस्थान : जिद के चलते लगा लिया मौत को गले, 12 साल की बच्ची को पेरेंट्स ने बाजार जाने से किया था मना

# घूस की भूख : एसीबी टीम ने 10 लाख रुपए रिश्वत लेते कांस्टेबल को किया गिरफ्तार, इंस्पेक्टर फरार

# राजस्थान : पुलिस ने किया बाइक चोर गिराेह का पर्दाफाश, 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी, 17 बाइक बरामद

# अहमदाबाद : बहू ने सरिया मार-मारकर ली सास की जान, हत्या के बाद लाश जलाने की करी कोशिश, गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com